लकड़ी का महत्व


मित्रों हमारे जिंदगी मे लकड़ी का बहूत महत्व है, इसलिए आपके लिए एक बहुत ही पुराना और उम्दा भजन लेकर आया हूँ। आपको जरुर पसंद आएगा!!"

जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का
हमें फेसबुक पर भी पसंद करें
जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का
जब मात गर्भ से जन्म लिया तो पलंग बिछाया लकड़ी का
जब बड़े भये खेलन चले तो गिल्ली-डंडा लकड़ी का

जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का

जब गुरु गृह में पढने चले तो कलम बने लकड़ी की
जब व्याह करन ससुराल चले तो मौहर बंधा लकड़ी का

जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का

जब गृह पत्नी घर में आई तो काम पड़ा हैं लकड़ी का
जब घूमन को मुंबई चले तो रेल का डिब्बा लकड़ी का

जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का

जब बूढ़े हुए जो उठ न सके तो लिया सहारा लकड़ी का
जब चार जने लेकर चले तो अर्थी बनाई लकड़ी की
मुझे फेसबुक पर जोड़ें
जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का

जब मर करके मरघट पहुचे तो चिता बनाई लकड़ी की
नाती बेटों ने दाग दिया तो दीया सलाई लकड़ी की

जीते लकड़ी मरते लकड़ी, तू देख तमाशा लकड़ी का !!
लकड़ी का महत्व लकड़ी का महत्व Reviewed by Mukesh kumar Pareek on 4/08/2016 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.